scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव

बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव
  • 1/12
कोई खाना बनाने जा रहा हो और जिसकी सब्जी बनानी हो उसी में से कुछ डरावनी चीज बाहर निकल आए तो यह बहुत ही आश्चर्यजनक होगा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां शिमला मिर्च की सब्जी बनाने जा रहे एक कपल को कुछ मिल गया.
बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव
  • 2/12
दरअसल, शिमला मिर्च की सब्जी बनाने जा रहे एक कपल ने जब उसे काटा तो उसमें से बड़ा सा मेंढक निकला, मेंढक देखकर पहले तो दोनों डर गए. आश्चर्य की बात यह कि मेंढक जिंदा बैठा हुआ था.
बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव
  • 3/12
घटना कनाडा की है, यहां निकॉल और गिरार्ड दोनों खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने शिमला मिर्च को उठाया और उसे जैसे ही काटा, वह मेढ़क अंदर बैठा हुआ मिला.
Advertisement
बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव
  • 4/12
डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने बताया कि जो शिमला मिर्च वो खरीद कर लाए थे उसमें कोई छेद भी नहीं था, इसके बावजूद उसमें से मेंढक निकला.
बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव
  • 5/12
मेंढक निकालने के बाद उन्होंने इसे अलग जार में रख दिया. वे दोनों यह जानकार चौंक गए कि जब उन्हें बाद में पता चला कि असल में यह एक ग्रीन ट्री फ्रॉग है.
बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव
  • 6/12
इसके बाद उन्होंने लोकल सुपरमार्केट में शिकायत दर्ज करवाई है. रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला Ministry of Agriculture, Fisheries and Food तक पहुंच गया है. वहां एक विभाग में फिलहाल इसकी जांच की  है.
बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव
  • 7/12
बताया जा रहा है कि विभाग में से इस बात की जांच की जा रही है कि आखिरकार यह मेंढक शिमला मिर्च के अंदर कैसे पहुंच गया, जबकि उसमें कोई छेद भी नहीं था.
बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव
  • 8/12
वहीं मंत्रालय, एमएपीएक्यू के प्रवक्ता ने बताया कि यह मसला खाने से जुड़ा हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. शिमला मिर्च और मेंढक दोनों को लैब में भेज दिया गया है.
बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव
  • 9/12
रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय जगह के आसपास इस साल करीब 20 ऐसी घटनाएं तक सामने आ चुकी हैं, किसी में मकड़ियां तो किसी में और भी कीड़े निकले.
Advertisement
बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव
  • 10/12
कपल ने खुद मीडिया से इस घटना के बारे में बताया. उनका कहना है कि हमने शिमला मिर्च काफी देखकर खरीदी थी. यहां तक कि उसमें छेद तक नहीं था. और उसे लेकर हम घर ले आए.
बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव
  • 11/12
उन्होंने बताया कि जब हमने उसे चाकू से काटा तो हम हैरान थे कि अंदर मेंढ़क कैसे बैठा रह सकता है. हमने खुद भी जांच की है, और इसकी शिकायत भी कर दी है.
बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव
  • 12/12
अब जांच के बाद ही यह निष्कर्ष निकलेगा कि पूरी सच्चाई क्या है. क्योंकि पिछले कुछ हफ़्तों से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं
Advertisement
Advertisement