क्या पति-पत्नी को आपस में मजाक करना इतना महंगा पड़ सकता है कि किसी को अपनी जान से हाथ धोना पड़े. ऐसा ही एक मामला सामने आया है पंजाब के जिला मोगा में जहां मजाक-मजाक में जब पति-पत्नी में यह तकरार शुरू हो गई कि कौन किसके कहने पर क्या कर सकता है, किस हद तक जा सकता है. (फोटो क्रेडिट- मुनीष जिंदल)
दोनों ने ही कोल्ड ड्रिंक में चूहे मारने वाली दवा पी ली जिसके बाद जब दोनों की हालत गंभीर होने के बाद अस्पताल ले जाया गया तो महिला ने दम तोड़ दिया जबकि फिलहाल पति स्थानीय एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में है. डॉक्टर के मुताबिक, पति की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.
यहां बता दें कि दोनों की शादी 5 साल पहले हुई थी व इन दोनों के एक 1 साल की बच्ची भी है. (प्रतीकात्मक फोटो)
मनप्रीत तो इस वक्त दुनिया में नहीं है लेकिन हरजिंदर सिंह स्थानीय एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.
मीडिया के रूबरू हरजिंदर सिंह का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल हरजिंदर की हालत खतरे से बाहर है. उसे एक दो दिनों तक आईसीयू वार्ड से शिफ्ट कर दिया जाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो)
इधर, मामले की जांच अधिकारी राज सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों ने घर पर मजाक-मजाक में यह आजमाने के लिए कि पति-पत्नी एक दूसरे के कहने पर किस हद तक जा सकते हैं, क्या कर सकते हैं? दोनों ने ही किसी पेय पदार्थ में कोई जहरीली चीज पी ली जिसके कारण मनप्रीत की मौत हो गई जबकि हरजिंदर सिंह एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.