scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शादी के लिए फोटोशूट करा रहा था कपल, अचानक लगा करंट और..

couple wedding photoshoot
  • 1/9

एक युवा डॉक्टर की शादी से एक दिन पहले अपनी मंगेतर के साथ फोटोशूट के दौरान करंट (इलेक्ट्रिक शॉक) लगने से मौत हो गई. करंट की चपेट में आने से डॉक्टर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे से शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं. 

(फोटो क्रडिट- Denis Ricardo Faria Gurgel) 

couple wedding photoshoot
  • 2/9

दरअसल, ब्राजील के 31 वर्षीय डॉक्टर डेनिस रिकार्डो फारिया गुरगेल (Dr Denis Ricardo Faria Gurgel) की शादी होने वाली थी. लेकिन शादी से एक दिन पहले फोटोशूट के दौरान वह बिजली की चपेट में आ गए. 

(फोटो क्रडिट- Denis Ricardo Faria Gurgel) 

couple wedding photoshoot
  • 3/9

बता दें कि शादी के फोटोशूट के दौरान उन्होंने अपने हाथ में मछली पकड़ने की रॉड पकड़कर रखी थी तभी अचानक से ये लोहे की रॉड एक हाई-वोल्टेज बिजली की लाइन में फंस गई. 

(फोटो क्रडिट- Denis Ricardo Faria Gurgel) 

Advertisement
couple wedding photoshoot
  • 4/9

यह जोड़ी मछली पकड़ने की रॉड के साथ फोटोशूट करवा रहे थे, लेकिन अचानक से इसका हुक एक पावरलाइन में फंस गया. डेनिस हुक हटाने के लिए गए लेकिन उनके दोनों हाथ बिजली की लाइन पर चिपक गए. 

(फोटो क्रडिट- Denis Ricardo Faria Gurgel) 

couple wedding photoshoot
  • 5/9

बाद में पता चला कि बिजली के केबल के कुछ हिस्सों पर प्लास्टिक की परत निकल गई थी, जिसके चलते ये हादसा हुआ. फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सेवा मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक डॉक्टर डेनिस की मौत हो चुकी थी. 

(फोटो क्रडिट- Denis Ricardo Faria Gurgel) 

couple wedding photoshoot
  • 6/9

डेनिस ने ब्राजील के Gurupi नगर स्वास्थ्य विभाग के लिए एक Covid-19 ट्राइएज सेंटर में काम कर रहे थे. उन्होंने Lagoa da Confusao सिटी हॉल के लिए भी शिफ्ट में काम किया था. 

(फोटो क्रडिट- Denis Ricardo Faria Gurgel) 

couple wedding photoshoot
  • 7/9

उनकी मौत पर Gurupi ने लिखा कि मददगार और हमेशा विनम्र, डेनिस अपने सहयोगियों और मरीजों के बहुत प्रिय थे. उनकी मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है, हम सभी शोक में हैं. 

(फोटो- गेटी) 

couple wedding photoshoot
  • 8/9

वहीं, Lagoa da Confusao ने लिखा कि सिटी हॉल उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. 

(फोटो- गेटी) 

couple wedding photoshoot
  • 9/9

गौरतलब है कि डेनिस और उनकी मंगेतर की अगले ही दिन शादी होने वाली थी. लेकिन इससे पहले हादसा हो गया और डेनिस की मौत हो गई. फिलहाल शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर सकती है. 

(फोटो- गेटी) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement