दो लोग जब शादियां करते हैं तो वे एक-दूसरे को समझकर, एक दूसरे से बातचीत कर शादी करते हैं, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक कपल हनीमून मनाने गया था तो वहां पता चला कि पति एक पुरुष नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर है. यह मामला ब्रिटेन से सामने आया है.
Photo:Kenney NM
'मिरर डॉट यूके' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के एक ग्राफिक डिजाइनर ने अमेरिका की एक लड़की से 2018 में लव मैरिज की थी. जब कपल हनीमून पर गया तो लड़की को पता चला कि पति एक ट्रांसजेंडर है. इसके बाद जो हुआ वह दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया.
Photo:Kenney NM
दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल के जेक और 30 साल की जे हार्वी की पहली मुलाकत 2007 में किसी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन हुई थी. धीरे-धीरे साल 2010 में जेक और हार्वी को एक दूसरे से प्यार हो गया. कुछ सालों बाद उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने का प्लान बनाया. साल 2018 में उन्होंने शादी कर ली.
Photo:Kenney NM
शादी के दो महीने बाद जेक ने अपने हनीमून पर अपनी पत्नी हार्वी को ये सच्चाई बता दी कि वो हमेशा से एक ट्रांसजेंडर बनना चाहते थे. इसके बाद हार्वी ने खुशी खुशी जो किया वह मिसाल बन गया. हार्वी ने अपने पति जेक को महिला बनने में उनकी मदद की.
Photo:Kenney NM
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि कैसे हार्वी ने करीब 45000 पाउंड खर्च करके जेक की सर्जरी कराई, उन्होंने खुद लगातार उनका मेकअप किया. फिर धीरे-धीरे जेक को महिला बनाया. बाद में जेक को नया नाम 'रायना' दिया.
Photo:Kenney NM
जेक और हार्वी अब दोनों एक बार फिर से शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें जेक का नाम रायना होगा. दिलचस्प बात ये है कि सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों को खूब सपोर्ट कर रहे हैं.
Photo: Rayna Harvey