कोविड 19 (Covid 19) कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक दुनिया में 45,171 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 1,115 लोगों की मौत हो चुकी है. सिर्फ चीन में ही 44,653 लोग बीमार हैं. जबकि, 1,113 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन चीन के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब विश्व मीडिया में एक खबर और वीडियो चल रहा है जो बेहद डरावना है. चीन के एक बाजार में कुत्तों को जिंदा उबाला जा रहा है. जिंदा भूना जा रहा है ताकि लोग उनका मांस खा सकें. (फोटोः रायटर्स)