11 सितम्बर 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका पर आतंकी संगठन अल-कायदा ने जो हमला किया था, वह आत्मघाती हमलों की श्रृंखला थी. उस दिन 19 अल कायदा आतंकवादियों ने चार यात्री विमानों का अपहरण कर दो विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयॉर्क शहर के ट्विन टावर्स के साथ टकरा दिया था जिससे विमानों पर सवार सभी लोग तथा भवनों के अंदर काम करने वाले अन्य अनेक लोग भी मारे गए थे. दोनों बड़ी इमारतें 2 घंटे के अंदर ढह गई थीं, यहां तक कि उनके पास वाली इमारतें भी तबाह हो गईं थी और दूसरी इमारतों को भारी नुकसान हुआ था. (Photo: Getty Images)