scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना भगाने के लिए रात 11 बजे गांव में निकली मशाल जुलूस, वीडियो वायरल

कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव में हुई मशाल-दौड़
  • 1/5

कोरोना वायरस से हो रही मौतों ने लोगों के मन-मस्तिष्क पर गहरा असर छोड़ा है. हर कोई इस बीमारी हराना चाहता है और लोग अपने-अपने तरीके से कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. महामारी के दौर में बचने के लिए जिसे जहां से भी जो जानकारी मिल रही है उसे अपनाने से चूक नहीं रहा. वहीं आगर मालवा जिले के लोगों ने कोविड को मात देने के लिए टोना-टोटके का सहारा लिया है.  

कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव में हुई मशाल-दौड़
  • 2/5

मध्य प्रदेश के आगर मालवा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर लोग कोरोना से बचने के लिए मशाल दौड़ का आयोजन कर रहे हैं. रात के अंधेरे में 'भाग कोरोना भाग' के नारे लगा रहे हैं. ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से कोरोना महामारी का असर उनके गांव से खत्म हो जाएगा. 

कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव में हुई मशाल-दौड़
  • 3/5

गांव के युवाओं का कहना है कि उन्हें बुजुर्गों ने बताया है कि जब जब कोई महामारी आती थी. तब उसका नाम लेकर रविवार और बुधवार की रात में हर घर से एक व्यक्ति अपने अपने घरों से जलती हुई मशाल लेकर गांव के बाहर तक दौड़ता हुआ जाता था और  जलती हुई मशालों को गांव के बाहर फेंक देता था. ऐसा करने से उस महामारी का प्रकोप गांव से हट जाता था. इसलिए वो लोग भी कोरोना को भगाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. 

Advertisement
कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव में हुई मशाल-दौड़
  • 4/5

बुजुर्गों से मिली इस जानकारी के बाद रविवार को ग्राम गणेशपुरा के ग्रामीण एक साथ रात 11 बजे अपने अपने घरों से जलती हुई मशालें लेकर भागे और 'भाग कोरोना भाग' का नारा लगाते हुए जलती हुई मशालों को गांव के बाहर तक ले गए और एक के बाद एक मशालों को हवा में उछालकर फेंक दिया गया. 

कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव में हुई मशाल-दौड़
  • 5/5

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में पिछले कुछ दिनों से लोग बुखार से लोग पीड़ित थे और मर भी रहे थे. लेकिन रविवार को जबसे उन्होंने यह टोटका किया है तब से बीमारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement
Advertisement