आपने लोगों को सड़क किनारे बड़े चाव से गोलगप्पे खाते हुए देखा होगा. बहुत से लोगों का तो यह फेवरेट स्ट्रीट फूड होता है लेकिन क्या कभी आपने किसी गाय को बड़े मजे से गोलगप्पे खाते हुए देखा है. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
आपको यह पढ़कर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन ये पूरी तरह सच है. गाय घास चरने की जगह सच में गोलगप्पे खा रही है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने पेज पर शेयर किया है जहां एक वृद्ध व्यक्ति बड़े प्यार से गोलगप्पे के स्टॉल पर एक गाय और बछड़े को गोलगप्पे खिला रहे हैं. अब इस गाय और बछड़े को गोलगप्पे खिलाने वाले अंकल का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को अब तक 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि यह वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.