साउथ अमेरिका के कोलंबिया में उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई जब एक अस्पताल में गाय घुस गई. उस बदमाश गाय ने अस्पताल में मरीजों पर हमला कर दिया और वहां रखे फर्नीचर को तोड़ने लगी जिससे अस्पताल में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.
इस घटना का जो सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है उसमें साफ तौर पर गाय को एक कमरे में इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है. जबकि लोगों का एक समूह शुरू में सुरक्षित रहने के लिए एक कोने में चला जाता है लेकिन गाय वहां भी लोगों को नहीं छोड़ती और उनपर हमला कर देती है.
वीडियो में, लोग कमरे से भागते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि गाय फर्श पर घायल महिला के बगल के कोने में खूब उत्पात मचाती है. कमरे से बाहर निकलती गाय के साथ ही वीडियो समाप्त हो जाता है.
द मेट्रो के अनुसार, यह घटना कोलंबिया के अस्पताल सैन राफेल में हुई. गाय के हमले से कई लोग घायल भी हो गए.