मां की ममता से बढ़कर कुछ नहीं चाहे वो इंसान हो या फिर जानवर मां तो मां ही होती है. कुछ ऐसा ही नजारा बड़वानी में देखने को मिला जहां सड़क पर गाय के बछड़े के ऊपर कार का अगला हिस्सा चढ़ गया और बछड़ा नीचे दब गया. गाय से अपने बछड़े की यह तकलीफ देख नहीं पा रही थी और कार के चारों तरफ चक्कर लगाने लगी. जैसे अपने बच्चे को बचाने की मदद मांग रही हो.
गाय की इस हालत को देखकर आसापास के लोग समझ गए और उन्होंने जल्दी ही कार अगला हिस्सा उठाया और बछड़े को सा-कुशल बाहर निकाला. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक गाड़ी वाला गलत साइड से आया फिर उसने गाड़ी को तेज से मोड़ने की कोशिश की. एकदम से गाय का बछड़ा कार के नीचे आ गया. युवक ने घबराकर कार वहीं छोड़ दी और बछड़ा नीचे दबा रहा. फिर कुछ इकट्ठा जैसे -तैसे करके कार को आगे से उठाया और गाय के बच्चे को बाहर निकाला.
जब तक बछड़ा कार ने नीचे दबा रहा गाय उसके चारों तरफ घूमती रही मौके पर मौजूद कई लोग इस नजारे को देखकर भावुक भी हुए. गनीमत यह रही कि छह महीने के बछड़े की जान बच गई उसे बस मामूली ही खरोंचे आईं.