वहीं, पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि अमितेष की अपनी पत्नी शिवानी से पिछले 7 साल से बन नहीं रही थी. इसकी वजह यह है कि उसका दिल्ली में ही बैंक में काम करने वाली लड़की से अफेयर चल रहा था, इसलिए वह शिवानी को रास्ते से हटाने के बारे में सोच रहा था. इससे पहले भी चार बार उसने शिवानी की हत्या की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो सका था. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में पति, ननद और आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.