ऑस्ट्रेलिया के पोर्टलैंड में मगरमच्छ ने उस वक्त एक सैनिक पर हमला कर दिया जब वो नदी में तैर रहा था. मगरमच्छ के हमले में सैनिक के सिर, छाती और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद उसे एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
मगरमच्छ ने उस दूसरे सैनिक को भी नहीं बख्शा जो घायल सैनिक की मदद करने के लिए नदी में गया था. लॉकहार्ट नदी के उत्तर दिशा में मगरमच्छ के हमले के बाद दोनों सैनिकों का केर्न्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
रक्षा विभाग ने संवाददाताओं से कहा है कि दोनों युवक सेना के जवान हैं, लेकिन यह खुलासा नहीं किया है कि हमला होने के समय वे ड्यूटी पर थे या नहीं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
एम्बुलेंस सेवा के अधिकारी ने कहा कि 20 साल के एक जवान की हालत गंभीर है क्योंकि मगमच्छ के हमले की वजह से उसके सिर, छाती और हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
हालांकि अभी उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है. वहीं दूसरा जवान को सिर्फ हाथ में चोट आई है और उसकी हालत स्थिर है. दोनों सैनिकों पर मगरमच्छ का ये हमला पोर्टलैंड रोड से करीब एक किलोमीटर दूर शाम चार बजे के बाद हुआ. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)