कस्बे में बीच बाजार में एक बिरयानी की दुकान में एक विशालकाय मगरमच्छ के निकलने से हड़कंप मच गया. यह वाकया उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में संपूर्णानगर थाना क्षेत्र का है.(लखीमपुर खीरी से अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट)
घटना गुरुवार शाम की है जब संपूर्णानगर कस्बे में बीच बाजार एक बिरयानी की दुकान के अंदर पड़े तख्त के नीचे कुछ हलचल होने पर दुकानदार ने नीचे झांककर देखा तो उसके नीचे एक विशालकाय मगरमच्छ बैठा दिखाई दिया.
बिरयानी की दुकान में तख्त के नीचे विशालकाय मगरमच्छ के दिखने पर दुकानदार सहित वहां पर बिरयानी खा रहे लोगों में हड़कंप मच गया.
दुकान में मगरमच्छ के निकलने की जानकारी दुकान के मालिक और मौके पर मौजूद लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी.