क्या आपने कभी ऐसा वीडियो देखा है जो डरावना होने के साथ-साथ रोमांचकारी भी हो. मगरमच्छ से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिस वीडियो क्लिप ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है वो कर्नाटक के एक गांव का है जहां गांव की गलियों में एक मगरमच्छ को टहलते हुए देखा जा रहा है.
इस वायरल वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को ANI ने ट्विटर पर शेयर किया है. मगरमच्छ दांदेली के कोगिलबन गांव में टहलता हुआ मिला.
हालांकि मगरमच्छ को गली में घूमते हुए लोग देखकर जरूर डर रहे थे लेकिन वो गांव में आराम से घूम रहा था. बाद में, वन अधिकारियों ने मगरमच्छ को बचाया और नदी में छोड़ दिया.
15,000 से अधिक बार देखे जाने के साथ, वीडियो को लगभग 800 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. लाइफ हो तो "मगरमच्छ जैसा हो,"
एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा "मगरमच्छ गली में घूमते हुए कहा रहा, ये कहां आ गए हम,"
कछ लोगों ने इस बात पर राहत की सांस ली कि गांव में लोगों ने घूमते हुए मगरमच्छ को नुकसान नहीं पहुंचाया और उसे सुरक्षित नदी में छोड़ दिया गया.
यहां देखिए वीडियो
#WATCH Karnataka | A crocodile found strolling through Kogilban village in Dandeli. Later, forest officials rescued the crocodile & released it into the river. pic.twitter.com/2DDk7JuOB8
— ANI (@ANI) July 1, 2021