scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

भैंस को नदी किनारे नहला रहा था शख्स, अचानक पीछे से आया मगरमच्छ और खींच कर अंदर ले गया, फिर...

वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में मगरमच्छ ने एक शख्स को पानी मे खींचा, चीखों से गूंजा इलाका
  • 1/5

तेलंगाना में सांगारेड्डी जिले की मंजीरा वाइल्ड लाइफ सैंक्चरी के आसपास रहने वाले ग्रामीण इन दिनों बहुत आक्रोशित हैं और दहशत में जीवन जी रहे हैं. वे अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन से पुख्ता कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में मगरमच्छ ने एक शख्स को पानी मे खींचा, चीखों से गूंजा इलाका
  • 2/5

सांगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जब मगरमच्छ ने एक शख्स को पानी मे खींच लिया और उसे मार डाला. मंडल के इसोजीपेटा गांव में ये घटना तब हुई जब 45 वर्षीय गोल्ला रामुलु नाम का चरवाहा अपने मवेशियों को नहलाने के लिए मंजीरा नदी में ले गया.

वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में मगरमच्छ ने एक शख्स को पानी मे खींचा, चीखों से गूंजा इलाका
  • 3/5

जब लोगों ने रामुलु की चीखों की आवाज सुनी और मवेशियों को इधर-उधर भागते देखा तो लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद लोगो ने डंडे और पत्थरों से मगरमच्छ से रामुलु को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. बड़ी मुश्किल से सिर्फ रामुलु की लाश को ही छुड़ा पाये.

Advertisement
वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में मगरमच्छ ने एक शख्स को पानी मे खींचा, चीखों से गूंजा इलाका
  • 4/5

इस घटना के बाद मंजीरा नदी के किनारे पर रहने वाले लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, प्रशासन को पुख्ता कदम उठाना चाहिए. लोगों का कहना है कि मगरमच्छ अक्सर जलाशय के पास रहने वाले लोगों और मवेशियों को निशाना बनाते रहते हैं.
 

वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में मगरमच्छ ने एक शख्स को पानी मे खींचा, चीखों से गूंजा इलाका
  • 5/5

मंजीरा वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी और जलाशय को मगरमच्छ की मगर प्रजाति के संरक्षण के लिए विकसित किया गया है क्योंकि इस प्रजाति के विलुप्त होने का खतरा है. 2017 में मगरमच्छों की गणना की गई थी जिसमें इनकी संख्या 430 थी.

Advertisement
Advertisement