scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वडोदरा: शहर में घुसा 8 फीट लंबा मगरमच्छ, रबर की नलियों से किया रेस्क्यू

 (File Photo Credit Reuters)
  • 1/5

गुजरात के वडोदरा जिले में लोगों को बाढ़ के साथ-साथ मगरमच्छ का डर सताने लगा है. क्योंकि विश्वामित्री नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है. विश्वामित्री नदी में बड़ी तादाद में मगरमच्छ पाए जाते हैं. विश्वामित्री का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी पहुंच गया है, जिसकी वजह से खतरनाक मगरमच्छ रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे हैं. 

(File Photo Credit ANI)
  • 2/5

वडोदरा के मंजलपुर इलाके में 8 फीट लंबा मगरमच्छ पहुंच गया, जिसकी वजह से लोगों में दहशत फैल गई. लोगों ने तुरंत ही वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. टीम ने देखा कि एक विशालकाय 8 फीट लंबा मगरमच्छ खुले में घूम रहा है. जिसे देखकर लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है.  

(File Photo Credit ANI)
  • 3/5

वन विभाग की टीम ने बिना देर किए रस्सी और रबर की नलियों के सहारे उसे काबू में किया. मगरमच्छ के मुंह को बांधा गया और गाड़ी में डाल दिया. वन विभाग की टीम को इसे पकड़ने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी. मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. 

Advertisement
(File Photo Credit ANI)
  • 4/5

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से विश्वामित्री नदी से कड़े-मकोड़े के अलावा मगरमच्छ घर तक पहुंच जाते हैं. हालांकि अभी तक किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई है. लेकिन डर हमेशा बना रहता है. 

(File Photo Credit Reuters)
  • 5/5

वन विभाग का कहना है कि साल 2019 में मॉनसूनी सीजन में स्थानीय इलाकों से 76 मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया था. विश्वामित्री नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं, जिसकी वजह से वे शहर तक पहुंच जाते हैं. 

Advertisement
Advertisement