मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शहर के बीचों-बीच बसे जाधव सागर तालाब के किनारे मगरमच्छ का झुंड देखने को मिला. इस तालाब के आसपास शहर के लोग घूमने भी आते हैं. (शिवपुरी से प्रमोद भार्गव की रिपोर्ट)
तालाब के किनारे ये मगरमच्छ कभी आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहे रहे हैं तो कभी पानी मे उतरते दिखाई दे रहे हैं. पेड़ों के झुरमुटों के बीच गौर से देखने पर ही उनकी उपस्थिति का अहसास होता है.
इस समय जाधव सागर तालाब में हजारों की संख्या में मगरमच्छ हैं. इस समय बारिश ज्यादा होने से तालाब भी लबालब है जिससे इस बार यहां मगरमच्छों की संख्या एकदम बढ़ गई है.
स्टेडियम पास होने की वजह से शिवपुरी के लोग सुबह-शाम यहां घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में मगरमच्छों की बढ़ती संख्या की वजह हादसा होने की संभावना भी बरकरार है.