पूरे देश में केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है और लोगों से अपने आसपास के इलाकों को साफ रखने की अपील कर रही है. अब लोगों को ये बात कितनी समझ में आई है ये तो आप जगह-जगह गंदगी का अंबार देखकर अंदाजा लगा सकते हैं लेकिन एक कौआ स्वच्छता का मतलब जरूर समझ गया है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कौआ गंदगी को चुन-चुनकर डस्टबिन (कूड़ादान) में डालते हुए नजर आ रहा है.
वीडियो में कौआ कचरा इकट्ठा करते हुए और उसे कूड़ेदान में फेंकते हुए दिख रहा है. भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने 38 सेकंड की इस क्लिप को शेयर किया जिसके बाद यह वायरल हो गया है.
कौआ खाली डिब्बे और कागज के टुकड़ों सहित अन्य कचरे को एक-एक करके अपनी चोंच से उठाता है और पास में रखे कूड़ेदान में फेंक देता है. कौआ ने इस छोटी सी कोशिश से उस जगह को पूरी तरह साफ कर दिया.
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा "यह कौआ जानता है कि मनुष्यों में अब शर्म नहीं बची है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद अब तक 14000 बार देखा जा चुका है जबकि 2,000 से ज्यादा इस वीडियो को लोगों ने लाइक किया है.
वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "इस वीडियो को देखकर खुशी हुई". कौआ चालाक पक्षी है ये सुना था आज देख भी लिया.
यहां देखिए वीडियो
This crow knows that humans have lost the sense of shame pic.twitter.com/9ULY7qH4T2
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 1, 2021