सीआरपीएफ जवान की पत्नी को जब घरेलू झगड़ों से ऊबकर उसके पति ने छोड़ा तो उसने अवैध संबंधों की तरफ कदम बढ़ा दिए. पहले महिला ने एक बस ड्राइवर से प्यार किया और जब उसका एक्सीडेंट हो गया तो अपने ऑफिस के ही सहकर्मी से प्यार कर बैठी. बस ड्राइवर ने जब ठीक होकर शादी का प्रस्ताव रखा तो महिला ने इनकार कर दिया. इसके बाद जो हुआ वह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना थी. यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है.