scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सरकार के खिलाफ बोलने पर LIVE इंटरव्यू से महिला को उठा ले गई पुलिस

Woman activist arrest live tv
  • 1/8

क्यूबा की कम्युनिस्ट सरकार को पिछले 60 सालों में सबसे बड़े प्रोटेस्ट का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान कई प्रदर्शनकारी लोकतंत्र की मांग करते हुए आजादी के नारे भी लगा रहे थे. इन प्रदर्शनों के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक यूट्यूबर को लाइव इंटरव्यू के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. (फोटो क्रेडिट: डीना स्टार्स इंस्टाग्राम)

Woman activist arrest live tv
  • 2/8

डीना स्टार्स एक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हैं और उन्हें हाल ही में स्पैनिश टीवी प्रेजेंटर के साथ बातचीत के दौरान क्यूबा के सिक्योरिटी फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया. डीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और सरकार के खिलाफ मुखर रही हैं. (फोटो क्रेडिट: डीना स्टार्स इंस्टाग्राम)

Woman activist arrest live tv
  • 3/8

हाल ही में क्यूबा के अलग-अलग शहरों में हजारों लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए. क्यूबा की खराब अर्थव्यवस्था और कोरोना महामारी पर सरकार के फैसलों के खिलाफ लेकर ये लोग एकजुट हुए. कई लोगों ने इस दौरान कम्युनिस्ट सरकार को हटाने की भी मांग की.(फोटो क्रेडिट: डीना स्टार्स इंस्टाग्राम)

Advertisement
Woman activist arrest live tv
  • 4/8

स्टार्स कम्युनिस्ट सरकार की आलोचक रही हैं और वे स्पेन के कुआत्रो टीवी स्टेशन पर मार्टा फ्लिच से बात कर रही थीं. इस इंटरव्यू के दौरान डीना की दोस्त आती हैं और उन्हें बताती हैं कि बाहर पुलिस वाले आए हैं. ये देखकर डीना मार्टा से कहती हैं कि उन्हें जाना होगा क्योंकि बाहर पुलिस मौजूद है. (फोटो क्रेडिट: डीना स्टार्स इंस्टाग्राम)

woman activist arrest live tv
  • 5/8

वे जाते हुए कहती हैं कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए जिम्मेदारी क्यूबा सरकार की होगी. गौरतलब है कि सरकार ने दावा किया है कि इन प्रदर्शनों को अमेरिका के कुछ काउंटर-रिवोल्यूशनरी ताकतों का समर्थन मिल रहा है.(क्यूबा प्रदर्शन/ getty images)

woman activist arrest live tv
  • 6/8

डीना के इंस्टाग्राम पर 71 हजार फॉलोअर्स हैं. वे सरकार के खिलाफ हो रहे इन प्रोटेस्ट्स को लेकर रिपोर्टिंग करती रही हैं. उन्होंने इससे पहले वीडियो शेयर किए थे जिनमें सरकार के सपोर्ट में प्रदर्शन करने आए लोगों के हाथों में डंडों को देखा जा सकता था. (क्यूबा प्रदर्शन/ getty images)

woman activist arrest live tv
  • 7/8

डीना की गिरफ्तारी के बाद से ही प्रदर्शनकारी उनके सपोर्ट में हवाना जैसे प्रमुख शहरों में जुटे. ग्लोबल इंटरनेट मॉनिटरिंग फर्म नेटब्लॉक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मसलन फेसबुक, व्हॉट्सएप, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम को सस्पेंड कर दिया है. (क्यूबा प्रदर्शन/ getty images)

woman activist arrest live tv
  • 8/8

गौरतलब है कि स्पेन के अखबार एबीसी के लिए क्यूबा के प्रोटेस्ट्स कवर कर रही पत्रकार कैमिला एकोस्टा को भी क्यूबा की सरकार ने अरेस्ट किया है. इसके बाद स्पेन के विदेश मंत्री जोसे मैन्युएल अल्बारेस ने कैमिला को फौरन रिहा करने के लिए क्यूबा सरकार से अपील की है.(क्यूबा प्रदर्शन/ getty images)

Advertisement
Advertisement