scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शख्स ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों को टिप में दिए इतने पैसे कि खरीदी जा सकती है कार

हजारों डॉलर की टिप
  • 1/5

पूरी दुनिया में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर है. इसी क्रम में अमेरिका के ओहियो में एक रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब एक शख्स रेस्टोरेंट में बतौर टिप  5600 डॉलर यानी 4 लाख 25 हजार 725 रुपये छोड़कर चला गया. क्रिसमस की वजह से वो शख्स उस रेस्टोरेंट में काम कर रहे शख्स के लिए वो टिप छोड़कर गया था.

हजारों डॉलर की टिप
  • 2/5

12 दिसंबर को, एक ग्राहक डिनर के लिए टोलेडो में सूक मेडिटेरेनियन रेस्टोरेंट पहुंचा. जाने से पहले, व्यक्ति ने रेस्टोरेंट के सभी 28 कर्मचारियों के लिए 5,600 अमरीकी डॉलर छोड़ दिए. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक उस शख्स ने रेस्टोरेंट प्रबंधन से उन लोगों को भी टिप में शामिल करने के लिए कहा, जो उस दिन छुट्टी पर थे.

हजारों डॉलर की टिप
  • 3/5

कर्मचारियों के बीच राशि का बंटवारा होने के बाद प्रत्येक सदस्य को 200 अमेरिकी डॉलर यानी कि लगभग 15 हजार रुपये मिले. क्रिसमस से पहले इतनी टिप मिलने के बाद कर्मचारियों की आंखों में आंसू आ गए.

Advertisement
हजारों डॉलर की टिप
  • 4/5

रेस्टोरेंट के मालिक ने उस दयावान ग्राहक को लेकर कहा, रेस्टोरेंट एक परिवार बन गया है और हर कोई एक-दूसरे के बारे में परवाह करता है. मैं किचन से बाहर रहकर कर्मचारियों को उपहार देने के लिए घंटों मेहनत कर रहा हूं. अपने बच्चों के लिए पेड़ के नीचे रहा हूं, इसलिए यह हमारे लिए बहुत बड़ा गिफ्ट था.

हजारों डॉलर की टिप
  • 5/5

रेस्तरां के कर्मचारी टिप प्राप्त करने के बाद बेहद खुश हुए और वे क्रिसमस ट्री खरीदने और उन पैसों से खुशियों बांटने के लिए बेहद उत्साहित थे.

Advertisement
Advertisement