दरअसल, पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित भारतीय वनस्पति उद्यान में लगे 270 वर्ष पुराने बरगद
के पेड़ की जड़ें 4.67 एकड़ में फैली हुई थी. ये पेड़ दो चक्रवात झेल चुका
था जिसमें एक 1864 और दूसरा 1867 में आया था तब भी इसको थोड़ा नुकसान हुआ
था लेकिन अम्फान चक्रवात ने इसको जड़ से उखाड़ दिया.