scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लेट नाइट पार्टी के बाद विंडो से मारी बेटे ने एंट्री, पिता ने की ऐसी शरारत कि हर कोई हैरान

Dad catches partying son 
  • 1/8

युवा पीढ़ी में लेट नाइट पार्टी का चलन काफी बढ़ गया है, लेकिन पार्टी के बाद घर आने पर मां-बाप की डांट का डर भी सताता है. ऐसे में बच्चे घर में एंट्री ऐसे करते हैं, कि किसी को पता न चल सके, लेकिन एक स्मार्ट पिता ने अपने बेटे के साथ ऐसा प्रैंक किया, जो वायरल हो रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Dad catches partying son 
  • 2/8

यूके में एक पिता द्वारा बेटे के साथ की गई शरारत की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल बेटे का नाम जेसी है, जो देर रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद घर पर आता है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Dad catches partying son 
  • 3/8

घर पर किसी को उसकी लेट नाइट पार्टी के बारे में पता न चले, इसके लिए जेसी ने विंडो से दोस्तों के साथ घर में एंट्री की, लेकिन पिता से बेटे की ये चोरी नहीं छिप सकी. जैसे ही जेसी की दोस्तों के साथ घर में एंट्री हुई, तभी कमरे की लाइट जलने लगीं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Dad catches partying son 
  • 4/8

इसके साथ ही एलेक्सा के जरिये जेसी को अपने पिता का एक लंबा चौड़ा संदेश सुनाई देने लगा, जिसमें पिता ने कहा कि "हाय जेसी, अगली बार बस यह कहें कि आप बाहर जाना चाहते हैं, जिसके बाद आपको अपने सभी दोस्तों के साथ खिड़की से आने की जरूरत नहीं पड़ेगी." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Dad catches partying son 
  • 5/8

मैसेज में आगे पिता ने कहा कि "मुझे आशा है कि आप मज़े कर रहे थे, सुरक्षित थे और जब मैंने बात करना शुरू किया तो आपने अपनी पैंट नहीं पहनी थी. मैं इसके लिए टिकटॉक पर वायरल हो सकता हूं." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Dad catches partying son 
  • 6/8

हालांकि जेसी अपने पिता की इस शरारत से हैरान था. उसने सिक्योरिटी कैमरे की ओर देखते हुए पिता के लिए कुछ इशारा किया, जिसे देख उसके सभी दोस्त हंस पड़े. जेसी ने अपने पिता को कई बार आई लव यू कहा. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Dad catches partying son 
  • 7/8

बेटे के साथ पिता की इस शरारत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 18 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि "जब आप अपने बेटे और उसके दोस्तों को चुपके से बाहर निकलते हुए देखते हैं, तो उनके लौटने पर आपको उनके साथ फ्रेंक करना पड़ता है." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Dad catches partying son 
  • 8/8

हालांकि पिता द्वारा की गई इस शरारत पर लोगों द्वारा खूब कमेंट किए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "बेटे और उसके दोस्तों की घर में एंट्री के दौरान आपको लाल रंग की लाइट जलानी चाहिए थे, और एक मैसेज छोड़ना था, 'घुसपैठिए सतर्क, पुलिस सतर्क हो गई है, हथियार सक्रिय हो गए हैं.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement