scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, रईसी देख चौंक जाएंगे

भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, रईसी देख चौंक जाएंगे
  • 1/10
इनस्टाग्राम का किंग कहलाने वाले अमेरिकन पोकर प्लेयर डेन बिल्जेरियन भारत के सबसे बड़े पोकर इवेंट 'इंडिया पोकर चैम्पियनशिप' में शामिल होने के लिए भारत आए थे. गोवा के आलीशान बिग डैडी क्रूज पर हुए इस इवेंट में भारत समेत दुनिया भर से लोगों ने शिरकत की.
भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, रईसी देख चौंक जाएंगे
  • 2/10
अपनी अय्याशी भरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर डेन बिल्जेरियन इस पूरे इवेंट के दौरान चर्चा में तो रहे, लेकिन उनसे भी ज्यादा चर्चा उनकी घड़ी की रही.
भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, रईसी देख चौंक जाएंगे
  • 3/10
दरअसल, डेन बिल्जेरियन ने जो घड़ी पहनी थी, उसका नाम Richard Mille RM11-03 है, जिसकी कीमत 191,500 डॉलर (1.36 करोड़ रुपये) बताई जाती है.
Advertisement
भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, रईसी देख चौंक जाएंगे
  • 4/10

सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि डेन बिल्जेरियन ने जो घड़ी पहनी है उसकी कीमत में बंगले से लेकर लग्जरी गाड़ियां तक आ जाएंगी.

भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, रईसी देख चौंक जाएंगे
  • 5/10

डेन बिल्जेरियन की बात करें तो उन्हें इनस्टाग्राम का किंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनके 28.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. साथ ही उनकी लाइफस्टाइल देखकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे.
भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, रईसी देख चौंक जाएंगे
  • 6/10
क्योंकि शायद ही दुनिया में कोई ऐसा शख्स होगा जो डेन बिल्जेरियन जैसी अय्याशी भरी लाइफस्टाइल जीता होगा. उनकी इनस्टाग्राम की हर तस्वीर उनकी लाइफ स्टाइल को बयां करती है.
भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, रईसी देख चौंक जाएंगे
  • 7/10
हर वक्त लड़कियों से घिरे रहने वाले डेन बिल्जेरियन कई अजीबोगरीब शौक के लिए भी जाने जाते हैं. कभी वो आपको सांप और मगरमच्छों से खेलते हुए दिखाई देंगे तो कभी चार्टर्ड प्लेन में घूमते दिखाई देंगे.
भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, रईसी देख चौंक जाएंगे
  • 8/10

एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक, डेन बिल्जेरियन की संपत्ति 150 मिलियन डॉलर लगभग एक हजार करोड़ रुपये है. उनके कई बिजनेस हैं साथ ही वो पोकर के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं.
भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, रईसी देख चौंक जाएंगे
  • 9/10

दुनिया भर के कई बड़े पोकर इवेंट्स में डेन बिल्जेरियन अक्सर शिरकत करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि उनकी दौलत का सबसे बड़ा हिस्सा पोकर के जरिये ही आता है.
Advertisement
भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, रईसी देख चौंक जाएंगे
  • 10/10
कहा यह भी जाता है कि डेन अमेरिकन सील नेवी में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने बाद में बिजनेस संभाला और पोकर खेलने लगे. समय के साथ उनका कारोबार बढ़ता गया और वो पोकर स्टार बन गए.
Advertisement
Advertisement