इंस्टाग्राम के किंग कहलाने वाले और दुनिया के सबसे बड़े अय्याश के रूप में विख्यात अमेरिकन पोकर प्लेयर डेन बिल्जेरियन जुए में करोड़ों रुपये हार गए हैं. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपना बड़ा दिल दिखाया.
2/10
दरअसल, UFC 246 के एक कार्यक्रम में कॉनर मैकग्रेगर और डोनाल्ड सेरोन की भिड़ंत में कॉनर मैकग्रेगर जीत गए. इसी भिड़ंत के लिए डेन बिल्जेरियन ने डोनाल्ड सेरोन पर बाजी लगाई हुई थी.
3/10
डेन बिल्जेरियन ने डोनाल्ड सेरोन पर दांव लगाकर अपने करोड़ों रुपये खो दिए. हालांकि उन्होंने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उनके शानदार प्रदर्शन के लिए डोनाल्ड सेरोन को बधाई दी.
Advertisement
4/10
बता दें कि डेन बिल्जेरियन को इंस्टाग्राम का किंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनके 28.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. साथ ही उनकी लाइफस्टाइल देखकर लोग जरूर हैरान हो जाते हैं.
5/10
शायद ही दुनिया में कोई ऐसा शख्स होगा जो डेन बिल्जेरियन जैसी अय्याशी भरी लाइफस्टाइल जीता होगा. उनकी इनस्टाग्राम की हर तस्वीर उनकी लाइफ स्टाइल को बयां करती है.
6/10
हर वक्त लड़कियों से घिरे रहने वाले डेन बिल्जेरियन कई अजीबोगरीब शौक के लिए भी जाने जाते हैं. कभी वो आपको सांप और मगरमच्छों से खेलते हुए दिखाई देंगे तो कभी चार्टर्ड प्लेन में घूमते दिखाई देंगे.
7/10
एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक, डेन बिल्जेरियन की संपत्ति 150 मिलियन डॉलर लगभग एक हजार करोड़ रुपये है. उनके कई बिजनेस हैं साथ ही वो पोकर के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं.
8/10
दुनिया भर के कई बड़े पोकर इवेंट्स में डेन बिल्जेरियन अक्सर शिरकत करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि उनकी दौलत का सबसे बड़ा हिस्सा पोकर के जरिये ही आता है.
9/10
कहा यह भी जाता है कि डेन अमेरिकन सील नेवी में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने बाद में बिजनेस संभाला और पोकर खेलने लगे. समय के साथ उनका कारोबार बढ़ता गया और वो पोकर स्टार बन गए.
Advertisement
10/10
पिछले सितंबर में डेन बिल्जेरियन भारत के सबसे बड़े पोकर इवेंट 'इंडिया पोकर चैम्पियनशिप' में शामिल होने के लिए भारत भी आए थे. गोवा के आलीशान बिग डैडी क्रूज पर हुए इस इवेंट में भारत समेत दुनिया भर से लोगों ने शिरकत की थी. (All Photos: File)