scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बेटी को फांसी पर लटकाया, ज़िंदा बेटे की सजाई अर्थी, पत्नी को गांव से बुलाने के लिए पति का कारनामा!

father arrested
  • 1/7

मुंबई कुरार पुलिस ने एक ऐसे पिता को गिरफ्तार किया है, जिसने पत्नी को गांव से बुलाने के लिए नाबालिग बेटी को फांसी पर लटका दिया और जिंदा बेटे की अर्थी की तस्वीर खींच ली. ये फोटो उसने अपने पत्नी को भेज दी. पत्नी को बताया कि बेटा मर गया और बेटी ने फांसी लगा ली है. ये तस्वीरें देखते ही महिला के होश उड़ गए. उधर महिला की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. (इनपुट-शिवशंकर तिवारी) 

father arrested
  • 2/7

कुरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहने वाले सुचित गौड़ (33) ने कुरार पुलिस को बताया कि उसका भाई नशे का आदी है. नशा करने के बाद वह अपनी पत्नी और बच्चों को मारता पीटता था. इसी वजह से दो साल पहले पत्नी बच्चों को लेकर मुंबई छोड़कर गांव चली गई. पति की गंदी हरकतों की वजह से वह मुंबई नहीं आना चाहती थी.

father arrested
  • 3/7

उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह अपनी 13 साल की बेटी और 8 साल के बेटे को गांव से मुंबई लेकर आया था. अब वह पत्नी को भी वापस मुंबई लाना चाहता था. नशे के हालत में वह बच्चों को भी मारता-पीटता है.

Advertisement
father arrested
  • 4/7

वहीं शनिवार सुबह पत्नी को गांव से बुलाने के लिए उसने खौफनाक साजिश रची. उसने अपने 8 साल के बेटे को जमीन पर सुलाकर उसके ऊपर सफेद चादर डाल दी. इसके बाद बेटे को माला पहनाई और अगरबत्ती जलाकर जिंदा बेटे की अर्थी तैयार कर ली. इसके बाद वहां की एक फोटो खींच ली.

father arrested
  • 5/7

इसके बाद उसने बेटी को पंखे में दुप्पट्टे से फांसी लगाकर नीचे रखे बाल्टी को हटाने को कहा. बेटी जब बाल्टी हटाने से मना किया, तो पिता पंखा चालू करने कि धमकी देने लगा. लड़की डर के मारे चिल्लाने लगी. 

father arrested
  • 6/7

बेटी कह रही थी 'पापा मुझे मारना नहीं...मुझे जाने दो'. बेटी की आवाज सुनकर मौके पर पड़ोसी आ गए.  पड़ोसियों ने किसी तरह बच्ची को बचाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रकाश वेले और पीआई पितले के साथ पुलिस उपनिरीक्षक गायकवाड़ खुद मौके पर पहुंच गए. 

father arrested
  • 7/7

पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे हवालात में डाल दिया है. पुलिस ने बताया कि नशे की हालत में उसने ये कारनामा किया. वह अपनी पत्नी को गांव से बुलाने के लिए ये सब करके डराना चाहता था. पुलिस ने बेटी के हत्या के प्रयास के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement