दौलत बेग ओल्डी (Daulat Beg Oldi) सुल्तान सैद खान के नाम पर रखा गया है. उन्हें लोग दौलत बेग कहते थे. दौलत बेग ओल्डी दुनिया का सबसे ऊंचा हवाई अड्डा है. यह 16,614 फीट की ऊंचाई पर बना है. यहां पर भारतीय वायुसेना कई बार अपने फाइटर जेट्स और मालवाहक उतार चुकी है. (फोटोः रॉयटर्स)