scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अमेरिका: जगह कम पड़ी तो ठंडे ट्रकों में रखने पड़े कोरोना मरीजों के शव

अमेरिका: जगह कम पड़ी तो ठंडे ट्रकों में रखने पड़े कोरोना मरीजों के शव
  • 1/7
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. सिर्फ न्यूयॉर्क में 776 लोगों की मौत हो गई है. शहर में 7 घंटे में ही 98 लोगों की मौत हुई है. वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें कोरोना पीड़ितों के शवों को ठंडे ट्रकों में रखा जा रहा है.
अमेरिका: जगह कम पड़ी तो ठंडे ट्रकों में रखने पड़े कोरोना मरीजों के शव
  • 2/7
न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन के एक हॉस्पिटल के बाहर खड़े ट्रक में शव रखे जाने की फोटो वहां से गुजर रहीं एक नर्स ने क्लिक की है. वहीं, मैनहटन की एक नर्स ने भी ट्रक में शवों को रखने की तस्वीर शेयर की है.
अमेरिका: जगह कम पड़ी तो ठंडे ट्रकों में रखने पड़े कोरोना मरीजों के शव
  • 3/7
अमेरिका का न्यूयॉर्क कोरोना से बुरी तरह संक्रमित हो गया है. यहां संक्रमित लोगों की संख्या 33700 से अधिक हो गई है. 776 लोगों की जान भी जा चुकी है. न्यूयॉर्क को अमेरिका में कोरोना का केंद्र कहा जा रहा है.
Advertisement
अमेरिका: जगह कम पड़ी तो ठंडे ट्रकों में रखने पड़े कोरोना मरीजों के शव
  • 4/7
वहीं, अमेरिका में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,42,000 पार कर गई है. पूरे देश में 2500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
अमेरिका: जगह कम पड़ी तो ठंडे ट्रकों में रखने पड़े कोरोना मरीजों के शव
  • 5/7
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि 11 सितंबर 2001 के हमले के बाद यह अब तक की सबसे विकट स्थिति है जब इतनी बड़ी संख्या में शवों को रखने के लिए अस्थाई शवगृह बनाने की जरूरत पड़ी है.
अमेरिका: जगह कम पड़ी तो ठंडे ट्रकों में रखने पड़े कोरोना मरीजों के शव
  • 6/7
वहीं, अमेरिका में संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई अस्थाई हॉस्पिटल बनाने का काम भी शुरू हो गया है. लग्जरी होटल को भी हॉस्पिटल में बदला जा रहा है. नेवी के एक जहाज को भी 1000 बेड के साथ तैयार रखा गया है.
अमेरिका: जगह कम पड़ी तो ठंडे ट्रकों में रखने पड़े कोरोना मरीजों के शव
  • 7/7
बता दें कि दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 739,385 पहुंच गई है, वहीं 35,019 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.
Advertisement
Advertisement