जिन लोगों ने मृत व्यक्ति का शव लिया. उन्होंने अंतिम संस्कार भी हिंदू रीति के अनुसार कर दिया जबकि असल में उनके परिजन का शव अभी भी डेड हाउस में रखा हुआ है. वहीं, मुरैना के रहने वाले इर्तजा मोहम्मद का शव लेने के लिए उनके परिजन इंतजार कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)