मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की पंचायतों ने एक गरीब परिवार को ऐसी सजा दी. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. किसान बृजगोपाल पटेल के 15 साल के बेटे की कुएं में डूबने से 9 मार्च को मौत हो गई थी. आर्थिक तंगी से बेहाल किसान और 23 मार्च से लॉकडाउन लगने की वजह से अपने बेटे का मृत्यु भोज नहीं कराया पाया. इसकी वजह से पंचायत ने उसे भोज न देने का अपराधी माना और समाज से बाहर कर दिया.
(Photo Aajtak)