पुलिस के अनुसार, उत्तम नगर थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी की उसका पति झगड़ा और मारपीट कर रहा है. पुलिस जब झगड़े की कॉल पर पहुंची तो उस महिला ने यह कहकर पति का भंडाफोड़ कर दिया कि उसका पति मर्डर के एक मामले में भगोड़ा है और वह बेल पर बाहर निकल कर फरार हो गया था. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम विनोद कुमार है जो दिल्ली के महारानी इन्क्लेव, उत्तम नगर में रह रहा था.