दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों पर शनिवार (8 फरवरी) को हुए मतदान के बाद अब लोग चुनाव नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी की तीसरी बार सत्ता में वापसी होगी या फिर इस बार बीजेपी के 22 सालों का वनवास खत्म होगा. इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. हालांकि मतदान के ठीक बाद आजतक- एक्सिस के एग्जिट पोल के जो आंकड़ें सामने आए हैं, उसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 59 से 68, बीजेपी को 2-11 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस का बीते विधानसभा चुनाव की तरह इस बार फिर खाता खुलना मुश्किल ही नजर आ रहा है और एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.
चांदनी चौक
चांदनी चौक क्षेत्र के तहत विधानसभा की 10 सीटें हैं जिसमें आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 9-10 सीटें मिलने की संभावना है जबकि बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिलने के आसार हैं. वहीं कांग्रेस को यहां कोई सीट मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली
उत्तर पूर्वी दिल्ली में विधानसभा की 9 सीटें हैं जिसमें आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 7-9 सीट मिलने की संभावना है जबकि बीजेपी को यहां 0-3 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं कांग्रेस का खाता यहां भी खुलता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
पूर्वी दिल्ली
पूर्वी दिल्ली की सभी 10 सीटों पर एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को जीत मिल सकती है. यहां AAP को 9-10, बीजेपी को 0-1 और कांग्रेस को कोई सीट मिलने की उम्मीद नहीं है.
नई दिल्ली
नई दिल्ली क्षेत्र में विधानसभा की कुल 10 सीटें है जिसमें आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक 9-10 सीटें आम आदमी पार्टी, 0-1 सीट बीजेपी को मिलती दिख रही हैं. यहां कांग्रेस का खाता खुलता हुआ भी नजर नहीं आ रहा है.
उत्तर पश्चिम दिल्ली
उत्तर-पश्चिम दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों में भी एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में जाती हुई नजर आ रही है. यहां AAP को 7-9, बीजेपी को 1-3 और कांग्रेस को एक भी सीट मिलने के आसार नहीं दिख रहे.
पश्चिम दिल्ली
पश्चिम दिल्ली के 10 विधानसभा सीटों में से AAP को 9-10 सीटें, बीजेपी को 0-1 सीटें और कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.
दक्षिण दिल्ली
दक्षिणी दिल्ली की सभी 10 सीटें पर आम आदमी पार्टी को ही जीत मिलने की संभावना है. हालांकि यह एक सीट पर बीजेपी को भी जीत मिल सकती है, जबकि एग्जिट पोल के मुताबिक यहां भी कांग्रेस का खाता खुलता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
बता दें कि 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और उसी दिन साफ होगा कि दिल्ली के दिल में क्या है और क्या लोगों ने केजरीवाल को एक बार फिर अपना मुख्यमंत्री चुन लिया है. हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़े तो यही बता रहें है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जोरदार वापसी होने वाली है और बीजेपी को यहां भी हार का मुंह देखना पड़ सकता है. आप चुनाव के सबसे तेज नतीजे aajtak.com पर देख सकते हैं.