scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दिल्ली में चुनावी बिगुल, 8 फरवरी को वोट‍िंग, 11 को नतीजे

दिल्ली में चुनावी बिगुल, 8 फरवरी को वोट‍िंग, 11 को नतीजे
  • 1/5
राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है. द‍िल्ली में 8 फरवरी को वोट‍िंग और 11 फरवरी को मतगणना होगी. चुनाव का नोट‍िफ‍िकेशन 14 जनवरी को जारी होगा. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने द‍िल्ली व‍िधानसभा चुनाव कार्यक्रम के बारे में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. (Pic: Business today)
दिल्ली में चुनावी बिगुल, 8 फरवरी को वोट‍िंग, 11 को नतीजे
  • 2/5
इसी बीच दिल्ली चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया. दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली चुनाव आयोग की तैयारियों और वोटरों की संख्या की जानकारी दी.

दिल्ली में इस बार 1,46,92,136 वोटर अपने चुनावी अधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 80,55,686 पुरुष तो 66,35,635 महिला मतदाता होंगी, इसके अतिरिक्त 815 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं.

दिल्ली में चुनावी बिगुल, 8 फरवरी को वोट‍िंग, 11 को नतीजे
  • 3/5
द‍िल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने बताया क‍ि चुनाव आयोग ने नए वोटर जोड़ने में काफी प्रयास किए हैं, यही वजह है दो लाख से ज्यादा ऐसे वोटर हैं जिनकी उम्र 18 और 19 साल है.

Advertisement
दिल्ली में चुनावी बिगुल, 8 फरवरी को वोट‍िंग, 11 को नतीजे
  • 4/5
इस बार खासतौर पर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से PWD (द‍िव्यांग) मतदाता और 80 साल की उम्र से ऊपर के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान कराने की सुविधा दी जाएगी.

दिल्ली में चुनावी बिगुल, 8 फरवरी को वोट‍िंग, 11 को नतीजे
  • 5/5
दिल्ली के सभी 13,750 पोलिंग बूथों पर इस बार वोटिंग प्रकिया में तेजी लाने के लिए क्यू आर कोड वाली मतदान पर्ची का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसे मतदान केंद्र पर एप के जरिये स्कैन करके तुरंत वोटर की डिटेल्स वेरीफाई की जा सकेगी.

बता दें क‍ि वर्तमान में द‍िल्ली व‍िधानसभा में आम आदमी पार्टी का बहुमत है. उनके पास 67 सीटें हैं. वहीं, बीजेपी के पास 3 और कांग्रेस के पास कोई सीट नहीं है.
Advertisement
Advertisement