अधिकारी के मुताबिक, सामान्य दिनों में 6 से 10 हजार लोग आते हैं लेकिन फिलहाल प्रत्येक स्लॉट में, अधिकतम 1,500 आगंतुकों की अनुमति होगी. इसमें आगंतुकों के लिए दो स्लॉटों में दिकट बुक हो सकेंगे. एक स्लॉट जो सुबह शुरू होता है और दोपहर में समाप्त होता है और दूसरा स्लॉट दोपहर से शाम 6 बजे तक का होगा.