scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

खुल गईं हमारी ऐतिहासिक धरोहरें, ऐसे सुरक्षित होकर जाइए घूमने

खुल गईं हमारी ऐतिहासिक धरोहरें, ऐसे सुरक्षित होकर जाइए घूमने
  • 1/8
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कुतुब मीनार, हुमायूं के मकबरे जैसे दिल्ली में अन्य संरक्षित स्मारकों को बंद कर दिया गया था. ये ऐतिहासिक धरोहरें लगभग तीन महीने से बंद थीं ताकि कोरोना वायरस महामारी के चक्र को फैलने से रोका जा सके. दिल्ली में ASI ने इन स्मारकों को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया है लेकिन इसके बावजूद स्मारक सुनसान दिख रहे हैं.
खुल गईं हमारी ऐतिहासिक धरोहरें, ऐसे सुरक्षित होकर जाइए घूमने
  • 2/8
पीटीआई के मुताबिक, ऐतिहासिक धरोहरों को खोलने से पहले सभी स्मारकों के सैनिटाइजेशन का काम किया गया. अधिकारियों ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार इन्हें लोगों के लिए फिर से खोला जा रहा है.
खुल गईं हमारी ऐतिहासिक धरोहरें, ऐसे सुरक्षित होकर जाइए घूमने
  • 3/8
अधिकारियों का कहना है कि इन ऐतिहासिक स्थलों पर समाजिक दूरी बनाए रखने और सैनिटाइजेशन के साथ-साथ सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा. साथ ही ऐतिहासिक स्थलों में प्रवेश के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. मास्क पहने बिना प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
Advertisement
खुल गईं हमारी ऐतिहासिक धरोहरें, ऐसे सुरक्षित होकर जाइए घूमने
  • 4/8
दिल्ली में 173 स्मारक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के तहत संरक्षित हैं. इसमें तीन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल शामिल हैं- लाल किला, हुमायूं का मकबरा और कुतुब मीनार. साथ ही इसमें सफदरजंग मकबरा, पुराना किला, तुगलकाबाद किला और फिरोज शाह कोटला आदि शामिल हैं.
खुल गईं हमारी ऐतिहासिक धरोहरें, ऐसे सुरक्षित होकर जाइए घूमने
  • 5/8
हालांकि दिल्ली का लाल किला सोमवार को बंद रहता है. दिल्ली का लाल किला बहुत प्रसिध्द है. यहां काफी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है.
खुल गईं हमारी ऐतिहासिक धरोहरें, ऐसे सुरक्षित होकर जाइए घूमने
  • 6/8
अधिकारी के मुताबिक, सामान्य दिनों में 6 से 10 हजार लोग आते हैं लेकिन फिलहाल प्रत्येक स्लॉट में, अधिकतम 1,500 आगंतुकों की अनुमति होगी. इसमें आगंतुकों के लिए दो स्लॉटों में दिकट बुक हो सकेंगे. एक स्लॉट जो सुबह शुरू होता है और दोपहर में समाप्त होता है और दूसरा स्लॉट दोपहर से शाम 6 बजे तक का होगा.
खुल गईं हमारी ऐतिहासिक धरोहरें, ऐसे सुरक्षित होकर जाइए घूमने
  • 7/8
हुमायूं का मकबरा जैसी कई इमारतों को खोलने से पहले इनकी साफ सफाई की गई. लॉकडाउन में बंद रहने के चलते सुनसान पड़ी इमारतों में धूल जम गई थी. जिसकी सबसे पहले सफाई और सैनिटाइज किया गया.
खुल गईं हमारी ऐतिहासिक धरोहरें, ऐसे सुरक्षित होकर जाइए घूमने
  • 8/8
दुसरी तरफ दिल्ली में कोरोना के संक्रमण बढ़ने के चलते अभी कई लोग इमारतों में घूमने जाने से कतरा रहे हैं. वहीं, लोगों का मानना है कि कोरोना संक्रमण जब कम होने लगेगा तो लोग यहां घूमने आने लगेंगे.
Advertisement
Advertisement