scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कैमरे में कैद हुआ पैकेट से खाना चुराता डिलीवरी ब्वॉय, VIDEO वायरल

Food Delivery Boy
  • 1/7

कोरोना काल (Coronavirus) में फूड डिलीवरी (Food Delivery) की डिमांड काफी बढ़ गई है. घर बैठे ऑनलाइन (Online) मनपसंद खाना ऑर्डर किया जा सकता है. लेकिन इस बीच अमेरिका का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने ऑनलाइन खाना मंगवाने वाले लोगों को हैरत में डाल दिया है. 

(फाइल फोटो- गेटी) 

Food Delivery Boy
  • 2/7

दरअसल, Uber Eats के फूड डिलीवरी ब्वॉय (Food Delivery Boy) ने खाने में ही घपला कर दिया. वायरल हुए एक वीडियो (Viral Video) में दिखाया गया है कि कैसे ये डिलीवरी ब्वॉय एक ग्राहक का खाना चुरा रहा है. 

(फोटो- स्क्रीनग्रैब) 

Food Delivery Boy
  • 3/7

डिलीवरी ब्वॉय उस वक्त खाना चुराते हुए कैमरे में पकड़ा गया, जब वह सड़क के किनारे बैठकर हाथों से खाना निकाल रहा था. उसने पहले तो ग्राहक का खाना पैकेट से निकालकर खाया और बाद में उसे फिर से पैक कर दिया. बताया गया कि ये शिकागो का वीडियो है. 

(फाइल फोटो- गेटी) 

Advertisement
Food Delivery Boy
  • 4/7

वीडियो में दिख रहा है कि एक डिलीवरी ब्वॉय सड़क के किनारे बैठा है, पास में ही उसकी बाइक खड़ी है. पहले तो वह एक-एक करके, खाने के पैकेट खोलता है और फिर कुछ हिस्सा अपने टिफिन बॉक्स में डालने लगता है. 

(फोटो- स्क्रीनग्रैब) 

Food Delivery Boy
  • 5/7

डिलीवरी ब्वॉय ग्राहक के ऑर्डर किये गए नूडल्स, स्नैक्स और सूप का हिस्सा भी निकाल लेता है. इसके बाद व्याज बैग को फिर से सील कर देता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. 

(फाइल फोटो- गेटी) 
 

Food Delivery Boy
  • 6/7

बताया गया है कि ये डिलीवरी ब्वॉय Uber Eats का है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये देखने के बाद दूसरे ग्राहकों ने ऑर्डर को रद्द कर दिया होगा. 
 

(फाइल फोटो- गेटी) 

Food Delivery Boy
  • 7/7

वीडियो को गार्डन स्टेट मिक्स द्वारा YouTube पर शेयर किया गया है, जहां इसे 1 लाख 85 हजार से अधिक बार देखा गया. वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि डिलीवरी ड्राइवर सड़क के किनारे पर बैठकर एक-एक करके, खाने के पैकेट खोलता है और खाने के बड़े हिस्से लेकर अपने टिफिन बॉक्स में डाल लेता है. 

(फाइल फोटो- गेटी) 

Advertisement
Advertisement