scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नाम 'अर्थी बाबा', काम- चुनाव लड़ना, अब तक 11 बार मिल चुकी है हार

अर्थी बाबा
  • 1/5

पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया में अर्थी बाबा उर्फ राजेश यादव एक बार चुनावी दंगल में ताल ठोकने उतर गए है. देवरिया सीट पर हो रहे उपचुनाव में वो अर्थी पर सवार होकर नामांकन पत्र भरने पहुंचे तो लोग उनके इस अंदाज को देखते रह गए. (सभी तस्वीरें - फेसबुक)

अर्थी बाबा
  • 2/5

अब तक 11 बार चुनाव लड़ चुके अर्थी बाबा 'राम नाम सत्य है' का नारा लगाते हुए नामांकन करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. वो अर्थी पर बैठे हुए थे जबकि उनके समर्थक उन्हें कंधा दे रहे थे और नारा लगा रहे थे.
 

अर्थी बाबा
  • 3/5

वो अर्थी पर बैठकर ही  वोट मांगने के लिए गांव में घूम-घूम कर लोगों को रिझाने में जुटे हुए हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement
अर्थी बाबा
  • 4/5

जब आज तक ने वायरल वीडियो के बारे में प्रत्याशी अर्थी बाबा से पूछा तो उन्होंने बताया कि वोटर देवतुल्य हैं इसलिए भगवान समझकर उनका पैर धो रहा हूं. वो गांवों में महिलाओं, दिव्यांगों और अन्य लोगों के थाली में पैर धोते हुए भी नजर आए.

अर्थी बाबा
  • 5/5

आपको बता दें कि अर्थी बाबा के नाम से मशहूर राजेश यादव देवरिया सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने एमबीए तक की पढ़ाई की है.

Advertisement
Advertisement