scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तिरुपति: ट्रस्ट कर्मचारी ने श्रद्धालु को भेजा पोर्न साइट का लिंक, बवाल

तिरुपति‍: श्रद्धालु को भेजी पॉर्न साइट की लिंक, मचा बवाल, भेजना था धार्मिक प्रोग्राम का ईमेल.
  • 1/6

तिरुपति में तेलुगू भक्ति चैनल के कर्मचारी द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई है. उसने एक श्रद्धालु को भक्ति प्रोग्राम की जगह पॉर्न साइट का लिंक भेज दिया. मेल को खोलते ही जब श्रद्धालु ने लिंक पर क्लिक किया तो वह हैरान हो गया जिसके बाद श्रद्धालु ने चैनल के चेयरमैन से इसकी शिकायत कर दी. 

तिरुपति‍: श्रद्धालु को भेजी पॉर्न साइट की लिंक, मचा बवाल, भेजना था धार्मिक प्रोग्राम का ईमेल.
  • 2/6

मामले की जांच की गई तो पाया गया कि कर्मचारी ने यह लिंक 5 अन्य कर्मचारियों को भी भेजा था. वहीं ऑफिस में 25 ऐसे कर्मचारियों की पहचान की गई है जो काम के समय में अन्य वीडियो देख रहे थे.
 
 

तिरुपति‍: श्रद्धालु को भेजी पॉर्न साइट की लिंक, मचा बवाल, भेजना था धार्मिक प्रोग्राम का ईमेल.
  • 3/6

दरअसल, एक श्रद्धालु द्वारा आरोप लगाया गया था कि श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल (एसवीबीसी) द्वारा 'सत्यम भवति कार्यक्रम' की जगह उसे पॉर्न साइट का लिंक भेजा गया है. 

Advertisement
तिरुपति‍: श्रद्धालु को भेजी पॉर्न साइट की लिंक, मचा बवाल, भेजना था धार्मिक प्रोग्राम का ईमेल.
  • 4/6

हैरान श्रद्धालु ने इस मामले की शिकायत टीटीडी चेयरमैन  वायवी सुब्बा रेड्डी और ईओ केएस जवाहर रेड्डी से की. चेयरमैन ने मामले का पता लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करते हुए जांच का आदेश दिए.  

तिरुपति‍: श्रद्धालु को भेजी पॉर्न साइट की लिंक, मचा बवाल, भेजना था धार्मिक प्रोग्राम का ईमेल.
  • 5/6

वहीं विजिलेंस, साइबर क्राइम और ईडीपी अधिकारियों ने एसवीबीसी के ऑफिस में जांच पड़ताल की तो पता चला कि कर्मचारी ने यह पॉर्न वीडियो 5 अन्य कर्मचारियों को भी भेजा था, जो ऑफिस में पॉर्न देख रहे थे. 

तिरुपति‍: श्रद्धालु को भेजी पॉर्न साइट की लिंक, मचा बवाल, भेजना था धार्मिक प्रोग्राम का ईमेल.
  • 6/6

अधिकारियों के मुताबिक, 25 ऐसे कर्मचारियों की पहचान की गई है जो ऑफिस में अन्य वीडियो देख रहे थे. एसवीबीसी प्रबंधन अब जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
Advertisement