scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

खाकी उतारी, खादी मिली नहीं तो भगवा पहन कथावाचक बन गए पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

DGP leader Gupteshwar Pandey
  • 1/8

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सुर्खियों में आए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पहले रॉबिनहुड की भूमिका में नजर आए, इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और नेता बन गए. अब पिछले कुछ दिनों से गुप्तेश्वर पांडे एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं. गेरुआ वस्त्र धारण करके गुप्तेश्वर पांडे अब कथावाचक बन गए हैं. (फोटो: फेसबुक) (पटना से रोह‍ित कुमार स‍िंंह की र‍िपोर्ट)  

DGP leader Gupteshwar Pandey
  • 2/8

24 जून को एक निजी बैनर के तहत गुप्तेश्वर पांडे श्रीमद् भागवत वचन अमृत कार्यक्रम में कथावाचक की भूमिका में नजर आए. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. इस कार्यक्रम से कुछ दिन पहले ही इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी जोर-शोर से हो रही थी और इस कार्यक्रम की जानकारी भी काफी वायरल थी. (फोटो: फेसबुक)

DGP leader Gupteshwar Pandey
  • 3/8

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोशल मीडिया पर जो ऑनलाइन निमंत्रण पत्र जारी की गई थी उसमें पूर्व डीजीपी की तस्वीर थी और बताया गया था कि गुप्तेश्वर पांडे इसमें कथावाचक की भूमिका में होंगे. इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को जूम कॉल आईडी और पासवर्ड भी साझा किया गया था. (फोटो: फेसबुक)

Advertisement
DGP leader Gupteshwar Pandey
  • 4/8

यह ऐसा पहला मौका नहीं था कि 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडे कथावाचक की भूमिका में नजर आए हैं. पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने डीजीपी के पद से समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया था और फिर राजनीति में कूद पड़े. (फोटो: फेसबुक)

DGP leader Gupteshwar Pandey
  • 5/8

विधानसभा चुनाव लड़ने के इरादे से उन्होंने जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया और पार्टी में शामिल हो गए मगर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. राजनीति में सफलता नहीं मिलने के बाद अब पिछले कुछ समय से गुप्तेश्वर पांडे अध्यात्म की ओर चल पड़े हैं. आजकल उनका ज्यादातर वक्त बिहार से बाहर गुजरता है जिस दौरान वह देश के प्रसिद्ध मंदिरों का दौरा करते हैं और कथा वाचन भी करते हैं. (फोटो: फेसबुक)

DGP leader Gupteshwar Pandey
  • 6/8

पिछले हफ्ते गुप्तेश्वर पांडे अयोध्या में नजर आए थे जहां पर उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा की थीं. इस दौरान 8 दिनों के लिए वह अयोध्या में रहे और कथा वाचन किया. (फोटो: फेसबुक)

DGP leader Gupteshwar Pandey
  • 7/8

“लोकमंगल और अपने ज्ञान एवं भक्ति की भीख मांगने के लिए हनुमानगढ़ी में अपने इष्ट देव श्री हनुमान जी के दरबार में हाजिरी लगाई. मेरे प्रभु सब को सद्बुद्धि दो और सब का कल्याण करो”, हनुमानगढ़ी की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने फेसबुक पर लिखा. इसके साथ ही विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों में गुप्तेश्वर पांडे श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन करते भी नजर आते हैं. (फोटो: फेसबुक)

DGP leader Gupteshwar Pandey
  • 8/8

 इस दौरान गुप्तेश्वर पांडे अक्सर गेरुआ रंग का वस्त्र धारण किए हुए नजर आते हैं और उनके गले में फूलों की मोती माला और कंधे पर रंगीन पट्टा होता है. (फोटो: फेसबुक)

Advertisement
Advertisement