scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दो बहनों के गले पर चाकू रख प‍िलाया एस‍िड, नाली के व‍िवाद में हमला

दो बहनों के गले पर चाकू रख प‍िलाया एस‍िड, नाली के व‍िवाद में हमला
  • 1/5
मानवता को तार-तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला राजस्थान के उदयपुर ज‍िले से आया है. बताया जा रहा है क‍ि आपसी व‍िवाद में पड़ोसी की दो ब‍ेटियों की गले पर चाकू रखा और उन्हें एस‍िड प‍िला द‍िया गया.
दो बहनों के गले पर चाकू रख प‍िलाया एस‍िड, नाली के व‍िवाद में हमला
  • 2/5
उदयपुर ज‍िले की वल्लभनगर तहसील के गुमानपुरा इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब आपसी लड़ाई ने एक बड़े व‍िवाद का रूप ले ल‍िया.
दो बहनों के गले पर चाकू रख प‍िलाया एस‍िड, नाली के व‍िवाद में हमला
  • 3/5
गुमानपुरा इलाके में शंकर लाल चौधरी और मोहम्मद अयूब कई सालों से एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. नाली में कचरे को लेकर कई बार दोनों में व‍िवाद हो चुका है. सोमवार की सुबह भी दोनों के पर‍िवार में व‍िवाद हुआ और इसने बड़ा रूप ले ल‍िया.
Advertisement
दो बहनों के गले पर चाकू रख प‍िलाया एस‍िड, नाली के व‍िवाद में हमला
  • 4/5
जब अयूब और उसके पर‍िवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे, जब शंकरलाल चौधरी के पर‍िजनों चैनराम चौधरी और कांता चौधरी ने अयूब की दोनों बेट‍ियों के गले पर चाकू रख कर एस‍िड प‍िला द‍िया.
दो बहनों के गले पर चाकू रख प‍िलाया एस‍िड, नाली के व‍िवाद में हमला
  • 5/5
जब दोनों बहनें परेशान हुईं तो दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. अयूब की दोनों बच्च‍ियों में एक बच्ची मानस‍िक रूप से बीमार रहती है. शंकर चौधरी के आरोपी बेटे और बेटी के ख‍िलाफ वल्लभनगर थाने में मामला दर्ज करवा द‍िया गया है ज‍िसके बाद पुल‍िस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement