इसके तहत बड़गांव, ब्राह्माणवाड़ा, खेड़ली बाजार, छिपन्या समेत कई गांवों में किसानों के घरों से टीवी, मोटरसाइकिलें और फ्रिज जैसे रोज उपयोग में आने वाले सामान की कुर्की की गई है. इन किसानों पर सिंचाई पंपों के बिजली बिलों की रकम बकाया थी. आमला इलाके में ऐसे 51 किसानों के खिलाफ कुर्की का अभियान चलाया जा रहा है.