scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नक्सल‍ियों ने क‍िया बम ब्लास्ट, दो ट्रेनों के 18 ड‍िब्बे पटरी से उतरे

नक्सल‍ियों ने क‍िया बम ब्लास्ट, दो ट्रेनों के 18 ड‍िब्बे पटरी से उतरे
  • 1/5
धनबाद रेल मंडल के राय और खेलारी के बीच नक्सलियों ने बम विस्फोट कर रेल लाइन उड़ा दिया. दूसरी तरफ से आ रही एक मालगाड़ी पूरी की पूरी पलट गई. धनबाद रेल मंडल की ओर से कहा गया है कि  ट्रैक को सही करने में 48 घंटे का समय लगेगा.
नक्सल‍ियों ने क‍िया बम ब्लास्ट, दो ट्रेनों के 18 ड‍िब्बे पटरी से उतरे
  • 2/5
रांची के पास खलारी-राय स्टेशन के बीच दो मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 2 बजे की है. डाउन लाइन से कोयला लेकर मालगाड़ी गुजर रही थी. 25 डिब्बे गुजरने के बाद अचानक डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कोयला लदा एक डिब्बा अप लाइन में आ गया. डाउन लाइन के 15 डिब्बे भी पटरी से उतर गए.
नक्सल‍ियों ने क‍िया बम ब्लास्ट, दो ट्रेनों के 18 ड‍िब्बे पटरी से उतरे
  • 3/5
पांच मिनट बाद ही अप लाइन में कंटेनर लदी मालगाड़ी आ गई. कंटेनर मालगाड़ी का इंजन पहले से दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों से टकरा गया जिससे उसके 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. अप तथा डाउन दोनों लाइन से रेल ट्रैफिक बंद हो गया. सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी व खलारी इंस्पेक्टर वहां पहुंचे. घायल रेल ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया.
Advertisement
नक्सल‍ियों ने क‍िया बम ब्लास्ट, दो ट्रेनों के 18 ड‍िब्बे पटरी से उतरे
  • 4/5
59 ड‍िब्बों वाली मल्टी डीजल मालगाड़ी नंबर 70519/12942 के ड्राइवर जेपी मेहता ने रात को 2 बजकर 5 म‍िनट पर मैसेज भेजा क‍ि ट्रेन के ऊपर इलेक्ट्र्र‍िक तारों में तनाव नहीं है. 2 बजकर 15 म‍िनट पर ड्राइवर ने दोबारा मैसेज भेजा क‍ि बम ब्लास्ट हुआ और 15 ड‍िब्बे पटरी उतर गए हैं.
नक्सल‍ियों ने क‍िया बम ब्लास्ट, दो ट्रेनों के 18 ड‍िब्बे पटरी से उतरे
  • 5/5
उसके तुरंत बाद वहां से एक 40 कंटेनर वाली मालगाड़ी न‍िकल रही थी. वह भी पटरी पर ग‍िरे ड‍िब्बों से टकरा गई. कंटेनर ट्रेन के 6 वैगन पटरी से उतर गए. कंटेनर मालगाड़ी के ड्राइवर यूएस चौपल और गार्ड आर तुडु ने तुरंत एक्सीडेंट र‍िलीफ ट्रेन की मांग की. उसके बाद अप और डाउन ट्रैक पर यातायात रोक द‍िया गया.
Advertisement
Advertisement