रांची के पास खलारी-राय स्टेशन के बीच दो मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 2 बजे की है. डाउन लाइन से कोयला लेकर मालगाड़ी गुजर रही थी. 25 डिब्बे गुजरने के बाद अचानक डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कोयला लदा एक डिब्बा अप लाइन में आ गया. डाउन लाइन के 15 डिब्बे भी पटरी से उतर गए.