scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वेटरन डॉक्टर का दावा: पैरासिटामोल-चिकन सूप से ठीक हुआ कोरोना

वेटरन डॉक्टर का दावा: पैरासिटामोल-चिकन सूप से ठीक हुआ कोरोना
  • 1/7
इंग्लैंड की एक वेटरन डॉक्टर ने दावा किया है कि वह मामूली दवाई और सामान्य खाने-पीने की चीजों के साथ कोरोना वायरस से लड़ने में कामयाब रहीं. ब्रिटेन की 60 साल की क्लेयर गेराडा, रॉयल कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स (यूके) की हेड रह चुकी हैं. उन्हें न्यूयॉर्क के एक कांफ्रेस से लौटने के बाद कोरोना संक्रमण का पता चला था.

(प्रतीकात्मक फोटो)
वेटरन डॉक्टर का दावा: पैरासिटामोल-चिकन सूप से ठीक हुआ कोरोना
  • 2/7
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर को शुरू में फीवर, जोड़ों और सिर में दर्द की शिकायत हुई. लगातार उन्हें कफ भी हो रहा था. लेकिन क्लेयर अब कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकवर कर चुकी हैं.
वेटरन डॉक्टर का दावा: पैरासिटामोल-चिकन सूप से ठीक हुआ कोरोना
  • 3/7
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव या इलाज के लिए कोई दवा नहीं बनाई जा सकी है. डॉक्टर मरीजों के लक्षण के आधार पर ही ट्रीटमेंट करते हैं. कोरोना वायरस से डर रहे लोगों को क्लेयर उम्मीद जताते हुई कहती हैं कि अगर बुजुर्गों को भी इस वायरस का संक्रमण हुआ तो उनमें से काफी लोग बच जाएंगे.
Advertisement
वेटरन डॉक्टर का दावा: पैरासिटामोल-चिकन सूप से ठीक हुआ कोरोना
  • 4/7
क्लेयर ने कहा- उनके शरीर की एनर्जी खत्म हो गई थी. वह एक नोट भी उठाने की हालत में नहीं थीं. बीमारी बढ़ने लगी थी, लेकिन क्लेयर का दावा है कि उन्हें कभी महसूस नहीं हुआ कि उनकी जान को खतरा है.
वेटरन डॉक्टर का दावा: पैरासिटामोल-चिकन सूप से ठीक हुआ कोरोना
  • 5/7
क्लेयर ने कहा कि वायरस के खिलाफ पूरी ताकत से उनका शरीर लड़ रहा था. उन्होंने कहा- 'मैं समझती हूं कि लोग क्यों चिंतित हैं, लेकिन ज्यादातर बच जाएंगे जैसे कि मैं. इसकी वजह से मौत ही मिलेगी ऐसा नहीं है.'
वेटरन डॉक्टर का दावा: पैरासिटामोल-चिकन सूप से ठीक हुआ कोरोना
  • 6/7
क्लेयर ने कहा कि उनके पति जो कि खुद रॉयल कॉलेज ऑफ साइकैट्रिस्ट्स के पूर्व प्रेसिडेंट हैं, उन्होंने इन दिनों में खुद का चेहरा ढंक कर रखा ताकि उन्हें बीमारी न फैले.
वेटरन डॉक्टर का दावा: पैरासिटामोल-चिकन सूप से ठीक हुआ कोरोना
  • 7/7
60 साल की डॉक्टर ने कहा कि वह 5 दिनों तक बिस्तर पर रहीं और सिर्फ टॉयलेट ही जाने के लिए उठती थीं. उन्होंने कहा कि पैरासिटामोल की दो दवा दिन में तीन बार ली. साथ में लेमोनॉयड और चिकन सूप लेती थीं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा कि चिकन सूप ने चमत्कार कर दिया. इस दौरान उन्होंने अपने पति से सिर्फ फोन पर बातें कीं.
Advertisement
Advertisement