सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अस्पताल में छोटा बच्चा बैटमैन बने डॉक्टर से मिल रहा है. उस बच्चे को लगता है कि सच में उसके सामने बैटमैन आ गया है.
यह वीडियो 'द फील गुड पेज' के ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसमें कैप्शन लिखा गया है, 'एक डॉक्टर एक कैंसर रोगी बच्चे से पूछता है कि उसका सपना क्या है. लड़का कहता है कि वह बैटमैन से मिलना चाहता है. और अगले दिन डॉक्टर सुपरहीरो के कपड़े में उससे मिलता है.'
वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर सुपरहीरो के कपड़े में सामने से आता है और सीधे बच्चे से आकर मिलता है. इसके बाद वह बच्चे के सामने आकर बैठ जाता है. बच्चा अचानक से बैटमैन को देखकर खुश हो जाता है.
इस दौरान बच्चा उस बैटमैन के सीने से चिपक जाता है. डॉक्टर भी बच्चे को सीने से चिपका लेता है. इस वीडियो को जो भी देखता है वह भावुक हो जाता है.