scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

MP: सेल्फी ले रही डॉक्टर की पत्नी हलाली डैम के पानी में गिर कर बही

सेल्फी ले रही डॉक्टर की पत्नी डैम में गिर कर बही.
  • 1/5

भोपाल के पास स्थित हलाली डैम घूमने आए एक डॉक्टर के लिए हादसे का सबब बन गया. डैम के पास उसकी पत्नी सेल्फी ले रही थी कि तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह 10 से 12 फीट नीचे पानी में गिर पड़ी. (विदिशा से विवेक ठाकुर की रिपोर्ट)

सेल्फी ले रही डॉक्टर की पत्नी डैम में गिर कर बही.
  • 2/5

भोपाल के कोलार में रहने वाले डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा अपनी पत्नी हिमानी मिश्रा के साथ भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर हलाली डैम घूमने आए थे. रविवार को छुट्टी होने की वजह से भोपाल से काफी लोग यहां घूमने आते हैं.  

सेल्फी ले रही डॉक्टर की पत्नी डैम में गिर कर बही.
  • 3/5

डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा का कहना है कि मैं अपने मोबाइल पर मैसेज चेक कर रहा था. इसी बीच मेरी पत्नी मोबाइल पर सेल्फी लेने लगी और न जाने कब उसका पैर फिसल गया.

Advertisement
सेल्फी ले रही डॉक्टर की पत्नी डैम में गिर कर बही.
  • 4/5

पति ने बताया कि उसके बाद वह 10 से 12 फीट नीचे जा गिरी और पानी में बह गई. देखते ही देखते मेरी आंखों के सामने से मेरी पत्नी ओझल हो गई.

सेल्फी ले रही डॉक्टर की पत्नी डैम में गिर कर बही.
  • 5/5

इस घटना के बाद मौके पर राहत टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. यह ऑपरेशन रात भर चला लेकिन बॉडी को ढूंढा नहीं जा सका. सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला की बॉडी का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
Advertisement