scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिला के शरीर से निकला 50 किलो का ट्यूमर, डॉक्टर भी देखकर रह गए दंग

डॉक्टरों ने शरीर से निकाला 50 किलो का ट्यूमर
  • 1/6

आपने कई ऐसे रोगियों के बारे में सुना होगा, जिसके शरीर से डॉक्टरों ने ट्यूमर निकाला होगा. क्या कभी ये सुना है कि किसी इंसान के शरीर में 50 किलो का ट्यूमर मिला हो. नहीं ना लेकिन ये पूरी तरह सच है. दिल्ली में डॉक्टरों ने एक महिला के शरीर से 50 किलो का ट्यूमर निकाला है जो अपने आप में किसी आश्चर्य से कम नहीं है.  
 

डॉक्टरों ने शरीर से निकाला 50 किलो का ट्यूमर
  • 2/6


दिल्ली की रहने वाली एक 52 साल की महिला का पिछले कुछ महीनों से वजन बढ़ रहा था और उसका वजन 106 किलो तक पहुंच गया. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके शरीर से 50 किलो का ट्यूमर निकाला है, जिसके बाद वो खुद दंग रह गए. डॉक्टरों ने दावा किया है कि यह दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा ट्यूमर है.

डॉक्टरों ने शरीर से निकाला 50 किलो का ट्यूमर
  • 3/6

अपोलो हॉस्पिटल्स के सीनियर कंसल्टेंट ( सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड बेरियाट्रिक सर्जरी) डॉ अरुण प्रसाद ने बताया कि महिला को सांस लेने में दिक्कत, पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द और चलने-फिरने और सोने में समस्या होने लगी.

Advertisement
डॉक्टरों ने शरीर से निकाला 50 किलो का ट्यूमर
  • 4/6

डॉक्टर ने कहा, "जांच करने पर पता चला कि महिला के अंडाशय में एक विशालकाय ट्यूमर था और यह उसकी आंत  पर दबाव डाल रहा था, जिससे महिला को पेट में दर्द और भोजन को पचाने में दिक्कत हो रही थी. महिला के हीमोग्लोबिन का स्तर काफी नीचे गिर गया था, जिससे उसे एनीमिया हो गया.

डॉक्टरों ने शरीर से निकाला 50 किलो का ट्यूमर
  • 5/6

18 अगस्त को साढ़े तीन घंटे की सर्जरी में, सर्जनों की एक टीम ने महिला के अंडाशय से 50 किलो का ट्यूमर निकाला. इस मामले को लेकर डॉ प्रसाद ने कहा, "एक सर्जन के रूप में 30 सालों के अनुभव में मैंने कभी ऐसा मामला नहीं देखा था, जहां ट्यूमर का वजन लगभग व्यक्ति के शरीर के आधे वजन के बराबर था. इससे पहले, 2017 में सबसे बड़ा ट्यूमर कोयंबटूर में एक महिला के शरीर से निकला था जिसका वजन 34 किलो था.

डॉक्टरों ने शरीर से निकाला 50 किलो का ट्यूमर
  • 6/6

उन्होंने कहा, "50 किलोग्राम के ट्यूमर को बाहर निकालना डॉक्टरों की टीम के लिए एक चुनौती थी. ये इसलिए मुश्किल था क्योंकि मरीज के शरीर में हीमोग्लोबिन की भी कमी थी. ऑपरेशन से पहले और उसके बाद महिला को छह यूनिट रक्त चढ़ाया गया था.

Advertisement
Advertisement