दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट में शुमार एमेजॉन पर पिछले कई सालों से उसके कर्मचारियों के शोषण के आरोप लगते रहे हैं. अब अमेरिका के एक नेता के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने के बाद एमेजॉन कंपनी फिर विवादों में है. मार्क पोकन नाम के इस शख्स ने ट्वीट में लिखा था कि अपने कर्मचारियों को 15 डॉलर प्रति घंटे देने से आप प्रोग्रेसिव वर्क प्लेस नहीं बन जाते हैं खासतौर पर तब जब आपके कर्मचारियों को काम के बोझ के चलते बोतलों में पेशाब करना पड़ता है. (एमेजॉन ड्राइवर/सोशल मीडिया)
1/2 You don’t really believe the peeing in bottles thing, do you? If that were true, nobody would work for us. The truth is that we have over a million incredible employees around the world who are proud of what they do, and have great wages and health care from day one.
— Amazon News (@amazonnews) March 25, 2021
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एमेजॉन ने लिखा कि आप बोतलों में पेशाब वाली बात में विश्वास नहीं करते हैं, है ना? क्योंकि अगर ऐसा होता तो कोई भी हमारे लिए काम नहीं कर रहा होता. सच ये है कि हमारे साथ एक मिलियन से अधिक शानदार कर्मचारी मौजूद हैं जो हमारे काम को लेकर बेहद गर्व महसूस करते हैं और इन लोगों को ना केवल अच्छी सैलरी बल्कि बेहतरीन हेल्थ केयर भी पहले दिन से ही मिलनी शुरू हो जाती है.
एमेजॉन के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और कई पत्रकार और एक्टिविस्ट्स इस कंपनी के बारे में सबूत देकर एमेजॉन के इस ट्वीट को लेकर आईना दिखा रही है. लॉरेन नाम की महिला ने ट्वीट कर लिखा- एक लेबर रिपोर्टर के तौर पर मैं एमेजॉन को काफी अच्छे से कवर कर चुका हूं और मैं दावे से कह सकता हूं कि एमेजॉन का वर्क लोड ऐसा है कि ड्राइवर्स को पेशाब करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है. इके अलावा जेम्स ब्लडवर्थ नाम के शख्स ने भी लिखा कि मैं ही वो व्यक्ति हूं जिसे बोतल में पेशाब मिला था. मेरा यकीन कीजिए. ऐसा होता है.
I was the person who found the pee in the bottle. Trust me, it happened. https://t.co/U76UlDRWSO
— James Bloodworth (@J_Bloodworth) March 25, 2021
इसके अलावा मदरबोर्ड वेबसाइट के साथ बातचीत में एमेजॉन के एक डिलीवरी वर्कर ने कहा था कि उसे अपनी 10 घंटे की शिफ्ट में 300 पैकेज पहुंचाने होते हैं और अगर वे ज्यादा समय लगाते हैं तो उनकी नौकरी जाने का खतरा काफी बढ़ जाता है. इस ड्राइवर ने आगे कहा कि हमारा शेड्यूल काफी टाइट होता है जिसके चलते एमेजॉन के डिलीवरी ड्राइवर्स को बोतलों में ही पेशाब करना पड़ता है. हमारे लिए बाथरूम या टॉयलेट ढूंढना कई बार ऑप्शन नहीं होता है.
As a labor reporter who covers Amazon extensively...I can say Amazon delivery drivers not having a time or place to pee is one of the most universal concerns I hear about https://t.co/pG81MDf5TU pic.twitter.com/h3pGhOok1y
— Lauren Kaori Gurley (@LaurenKGurley) March 25, 2021
इस ड्राइवर ने आगे कहा था कि हमें रात से पहले ये पैकेज पहुंचाने होते हैं और टॉयलेट ढूंढने का मतलब होता है कि इसमें 10-20 मिनट तक का समय लग सकता है. इसलिए हम अपनी सुविधा के लिए बोतलों का इस्तेमाल कर ही हल्के हो जाते हैं. इस शख्स ने आगे कहा था कि एमेजॉन के बहुत सारे ड्राइवर्स ऐसा करते हैं. हालांकि हम हाईजिन का भी पूरा ख्याल रखते हैं और हल्के होने के बाद सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ कर लेते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/रॉयटर्स)