scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

निवाड़ी: धूमधाम से हुई कुत्ते और कुतिया की शादी, जमकर नाचे लोग

कुत्ते और कुतिया की शादी (फोटो आजतक)
  • 1/5

हमारे देश में शादी का बड़ा महत्व है. इसे सात जन्मों का साथ माना जाता है. लेकिन मध्य प्रदेश के पुछीकरगुवा गांव एक अजीबो-गरीब शादी हुई. जिसने हर किसी को हैरान और परेशान करके रख दिया. गांव वालों ने एक कुत्ते जिसका नाम गोलू है और एक कुतिया जिसका नाम रश्मि है, उनकी हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई. इस शादी में गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और नाच-गाना भी जमकर हुआ.

  
(इनपुट- मयंक दुबे)
(फोटो आजतक)

कुत्ते और कुतिया की शादी (फोटो आजतक)
  • 2/5

दरअसल मध्य प्रदेश के पुछीकरगुवा गांव के लोग कई दिनों से पानी की कमी से जूझ रहे थे. अपनी परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने कुत्ते और कुतिया की शादी करवाई है. गांव के लोगों का मानना है कि अगर दो मूक जानवरों की शादी करवा दी जाए तो इंद्रदेव खुश हो जाते हैं.

 कुत्ते और कुतिया की शादी (फोटो आजतक)
  • 3/5

निवाड़ी जिले के ग्राम पुछीकरगुआ निवासी मूलचंद नायक ने अपनी रश्मि नाम की डॉगी की शादी उत्तर प्रदेश के बकवा खुर्द निवासी अशोक यादव के गोलू नाम के कुत्ते के साथ हिंदू रीति-रिवाज अनुसार कराई गई. इसके साथ ही मूलचंद नायक और उनके परिजनों द्वारा नम आंखों से डॉगी रश्मि को विदाई की गई.

Advertisement
कुत्ते और कुतिया की शादी (फोटो आजतक)
  • 4/5

इतना ही नहीं शादी में 800 लोगों को भोज भी कराया गया था. गांववालों का मानना है कि इस शादी से उन लोगों की पानी की दिक्कत खत्म हो जाएगी. कुत्ते के मालिक अशोक यादव ने बताया कि गांव में पीने के लिए भी पानी नहीं है. 

कुत्ते और कुतिया की शादी (फोटो आजतक)
  • 5/5

वहीं कुत्ते के मालिक अशोक यादव का भी मानना है कि इस शादी से गांव के लोगों की पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. उन्होंने बताया कि गांव में पीने के लिए भी पानी है.ऐसे में यहां कि महिलाओं बहुत दूर जाकर घंटों लाइन में लगकर पानी लाना पड़ता है.
 

Advertisement
Advertisement