दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसे आइसक्रीम पसंद ना हो लेकिन क्या आप जानते हैं सिर्फ इंसानों को ही जानवरों को भी आइसक्रीम बेहद पसंद है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक कुत्ता बड़े चाव से आइसक्रीम खा रहा है. (तस्वीर -Instagram/@dave_the.aussie)
WeRateDogs नाम के इंस्टग्राम पेज पर कुत्ते का आइसक्रीम खाते हुए तस्वीरें शेयर की गई है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "यह डेव है, डेव को आइसक्रीम बहुत पसंद है, और हम डेव से प्यार करते हैं. (तस्वीर -Instagram/@dave_the.aussie)
तस्वीरों में दवे को आइसक्रीम का आनंद लेते हुए दिखाया गया है जिसमें उसके मुंह पर भी आइसक्रीम लगा हुआ दिख रहा है. (तस्वीर -Instagram/@dave_the.aussie)
इन तस्वीरों को शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 1.2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने इन तस्वीरों पर ढेर सारे कमेंट्स भी किए हैं. कई लोगों ने लिखा कि वे भी डेव को इंजॉय करते देख आइसक्रीम खाना चाहते हैं. (तस्वीर -Instagram/@dave_the.aussie)