scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

टीवी पर लाइव थी महिला रिपोर्टर, अचानक माइक छीनकर भागा कुत्ता, फिर...

Dog grabbed reporter mic
  • 1/5

सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे फनी वीडियोज वायरल हो जाते हैं जिसे देख हर कोई खिलखिला देता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला रिपोर्टर को लाइव के दौरान एक कुत्ते के पीछे भागना पड़ा क्योंकि वह माइक छीनकर भाग रहा था. (Photos: videograb)

Dog grabbed reporter mic
  • 2/5

यह घटना रूस की है. इसे एक जर्नलिस्ट ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. बताया जा रहा है कि रूस के मास्को शहर में महिला रिपोर्टर बाहरी इलाके में मौसम की रिपोर्टिंग कर रही थी, तभी अचानक एक कुत्ता आया और माइक पर झपटा. 

Dog grabbed reporter mic
  • 3/5

देखते ही देखते वह कुत्ता रिपोर्टर के हाथ से माइक लेकर भाग गया. जिसके बाद कुत्ता आगे-आगे और महिला रिपोर्टर पीछे-पीछे दौड़ने लगती है. थोड़ी दूर जाकर जब कुत्ता रुकता है तो रिपोर्टर माइक अपने हाथ में दोबारा पाती है. 

Advertisement
Dog grabbed reporter mic
  • 4/5

यह सब तब हुआ जब एंकर समाचार पढ़ते हुए अपनी महिला रिपोर्टर को लाइव आने के लिए कहती है. लेकिन जैसे ही रिपोर्टर खबर देना शुरू करती है, तभी एक कुत्ता उन पर सामने से आकर हमला कर देता है.

Dog grabbed reporter mic
  • 5/5

कुत्ते की ये हरकत देखकर एंकर भी मुस्कराने लगती है. फिलहाल वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो MNP 24 नाम के चैनल का है.

यहां देखें वीडियो...

 

Advertisement
Advertisement