scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मालिक ने पुल से कूदकर दी जान, कुत्ता 4 दिन वहीं करता रहा इंतजार

मालिक ने पुल से कूदकर दी जान, कुत्ता 4 दिन वहीं करता रहा इंतजार
  • 1/5
कुत्ते को इंसानों के प्रति सबसे वफादार जानवर माना जाता है. लोग अपने पालतू कुत्तों से बेहद प्यार भी करते हैं और उनकी हर सुख-सुविधा का भी ख्याल रखते हैं. मालिक को लेकर कुत्ते की वफादारी की एक मिसाल चीन में देखने को मिली जहां कथित तौर पर मालिक ने आत्महत्या की थी. वहीं पर उसका कुत्ता चार दिनों तक उसके लौटने का इंतजार करता रहा.
मालिक ने पुल से कूदकर दी जान, कुत्ता 4 दिन वहीं करता रहा इंतजार
  • 2/5
चीन में एक कुत्ते ने देखा कि उसके मालिक ने पुल से नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली लेकिन फिर भी वो चार दिनों तक उसी पुल पर बैठा रहा. कुत्ते को लग रहा था कि उसका मालिक फिर लौटकर उसके पास आ जाएगा. (सांकेतिक तस्वीर)
मालिक ने पुल से कूदकर दी जान, कुत्ता 4 दिन वहीं करता रहा इंतजार
  • 3/5
वहीं पास में रहने वाले एक शख्स ने पुल पर चार दिनों से बैठकर इंतजार करते हुए कुत्ते की तस्वीर खींच ली. मालिक के प्रति कुत्ते की वफादारी देखकर उस शख्स ने उसे गोद लेने की सोची और पकड़ने लगा. इसके बाद कुत्ता उस जगह से भाग गया. (सांकेतिक तस्वीर)
Advertisement
मालिक ने पुल से कूदकर दी जान, कुत्ता 4 दिन वहीं करता रहा इंतजार
  • 4/5
वुहान स्मॉल एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन के निदेशक डु फैन ने स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से अब कुत्ते को ढूंढ रहे हैं ताकि उसके रहने की व्यवस्था की जाए. (सांकेतिक तस्वीर)
मालिक ने पुल से कूदकर दी जान, कुत्ता 4 दिन वहीं करता रहा इंतजार
  • 5/5
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुत्ते ने 30 मई की शाम को अपने मालिक का पीछा किया और उस पुल तक पहुंच गया जहां से उसके मालिक ने कूद कर जान दे दी. मालिक के मरने के बाद भी कुत्ता उस जगह चार दिनों तक बैठा रहा. (सांकेतिक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement